शनिवार, 2 जुलाई 2011

आपको अपने ब्लॉगिंग व्यक्तित्व का अता-पता है भी?


पका ब्लॉग आपके व्यक्तित्व का दर्पण है. परंतु क्या आपने कभी इस दर्पण में झांका भी है?
यदि नहीं, तो यही उपयुक्त समय है. और, आपकी सुविधा के लिए इंटरनेट पर तो व्यक्तित्व-दर्शना एनालाइजर प्रोग्राम “टाइपएलाइजर” ( http://www.typealyzer.com/?lang=en ) भी है, जिसमें आप अपने ब्लॉग का यूआरएल भरकर अपने व्यक्तित्व का सही सही अंदाजा लगा सकते हैं. और उस फूल कर कुप्पा हुए व्यक्तित्व (या इसके उलट) के भ्रमजाल से बाहर आ सकते हैं जो आपके पाठक या टिप्पणीकर्ता – आपके ब्लॉग पोस्टों की झूठी वाह! वाही! कर (या इसके उलट) आपको प्रदान किए हुए होते हैं.
तो, मैंने भी अपने ब्लॉग के यूआरएल को इस व्यक्तित्व दर्शना प्रोग्राम में भरा. और ये लो! एक क्लिक करते ही मेरे व्यक्तित्व की बाल की खाल हाजिर हो गई –
“The charming and trend savvy type. They are especially attuned to the big picture and anticipate trends. They often have sophisticated language skills and come across as witty and social. At the end of the day, however, they are pragmatic decision makers and have a good analytical ability.
They enjoy work that lets them use their cleverness, great communication skills and knack for new exciting ventures. They have to look out not to become quitters, since they easily get bored when the creative exciting start-up phase is over.”
और इसने मेरी पोस्टों के आधार पर मेरे मन-मस्तिष्क का ग्राफ़िकल एनॉलिसिस का चार्ट भी कुछ यूँ पेश किया –
clip_image002
फूल कर कुप्पा होने वाला व्यक्तित्व एनॉलिसिस? लगता तो ऐसा ही है.
अब आपकी बारी है. आपका व्यक्तित्व, आपके ब्लॉग यूआरएल के हिसाब से कैसा है?
अभी पता लगाएँ – यहाँ जाएँ - http://www.typealyzer.com/?lang=en
--
खास टिप – अपने ब्लॉग यूआरएल का एनालिसिस सिर्फ एक बार ही करें. दोबारा-तिबारा करने पर आपके व्यक्तित्व एनालिसिस की दुर्दशा होने की जिम्मेदारी इस प्रोग्राम की नहीं है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें