शनिवार, 2 जुलाई 2011

मेरे लिए, वास्तविक सुंदरता (real beauty) का क्या अर्थ है?



शुक्रवार, ३ जून २०११


कुछ अर्थ दे रहा हूं -
real beauty
भारत में -
  • पैसा खिलाने के बाद, किसी का कोई काम सचमुच में हो जाता है.
  • घोर लालफीताशाही के बाद भी कोई प्रोजेक्ट चार के बजाय चौबीस महीनों में सही, जैसे तैसे पूरा तो हो जाता है.
  • कोई अन्ना पैदा हो जाता है.
  • जाम में फंसने के बाद भी जब कोई काम पर समय पर पहुँच जाता है.
  • गर्मी की रातों में, किसी रात, रातभर बिजली गोल नहीं होती.
  • नल में किसी दिन बढ़िया प्रेशर से पांच मिनट ज्यादा पानी आ जाता है.
  • जरूरी समय में किसी नेटवर्क पर किया गया किसी का कॉल ड्रॉप नहीं होता.
  • आपका वायर्ड/वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन पूरी रफ़्तार और गति से सप्ताह भर बढ़िया चल जाता है.
  • कहीं जाने-आने के लिए रेल में आरक्षण आसानी से मिल जाता है.
  • एयरपोर्ट पर सिक्यूरिटी चेक पाइंट पर आपका मुस्कुराहटों से स्वागत किया जाता है.
  • किसी प्रॉडक्ट पर बिक्री उपरांत सर्विस भी शानदार मिल जाती है.
  • ट्रैफिक नहीं होने पर भी ऑटो/मिनिबस लालबत्ती जंप नहीं करते, और सिगनल हरा होने का इंतजार करते हैं.
  • किसी सरकारी ऑफिस में कोई बिल जमा करते समय बिना किसी हील-हुज्जत के, आपको पूरा चिल्लर लौटा दिया जाता है.
  • किसी सप्ताह, अखबार में सप्ताह भर  भ्रष्टाचार संबंधी खबर नहीं आती.
  • किसी माह, महीने भर पेट्रोल के दाम बढ़ने की खबर नहीं आती.
  • ... इत्यादि.

आपके अपने भी अर्थ होंगे, परिभाषाएँ होंगी - वास्तविक सुंदरता के. हमें भी बताएंगे जरा?

---
image
इस प्रविष्टि को इंडीब्लॉगर.इन द्वारा प्रायोजित - The Yahoo Dove Real Beauty Contest के लिए विशेष तौर पर प्रकाशित किया गया. इसमें आप भी भाग ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें.
आप चाहें तो इंडीब्लॉगर पर इस प्रविष्टि को प्रमोट भी कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें